छपरा, दिसम्बर 30 -- छपरा, एक संवाददाता। छपरा नगर निगम के दैनिक मजदूरों को पारिश्रमिक की बढ़ोतरी की राशि का भुगतान नहीं किये जाने से आक्रोश पनपने लगा है। छपरा नगर निगम के दैनिक मजदूरों ने पटना नगर निगम के पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि पटना नगर निगम जलापूर्ति अंचल सहित दैनिक मजदूरों को दैनिक पारिश्रमिक की राशि 538 रुपए से बढ़ाकर 604 रुपए व जिनका दैनिक पारिश्रमिक 591 था उसे बढ़ाकर 654 कर दिया गया है। लेकिन छपरा नगर निगम के दैनिक मजदूरों की पारिश्रमिक महज 10 प्रतिशत ही बढ़ाया गया है। फिलहाल ड्राइवर पारिश्रमिक राशि से पीएफ की कटौती कर 13 हजार 600 रुपए व दैनिक मजदूरों को 10503 रुपए का भुगतान किया जा रहा है। इनका मानना है कि पटना के तर्ज पर यहां के कार्यरत दैनिक मजदूरों की राशि का भुगतान होनी चाहिए। वही 18 ड्राईवरों में 13 ड्राइवरों को ड्राइव...