देवघर, अगस्त 30 -- देवघर। रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर निवासी 22 वर्षीय बिलास कुमार बावरी नामक युवक ने पारिवारिक विवाद से परेशान होकर ज़हरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत इलाज के क्रम में हो गई। वह मूल रूप से नगर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक में रहकर एक चाय-पानी की दुकान में मजदूरी करता था। घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है। मृतक के पिता ने बताया कि बाइक खरीदने को लेकर घर में आपसी बातचीत चल रही थी। बिलास मोटरसाइकिल खरीदना चाहता था, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण परिवार के अन्य सदस्य इसके पक्ष में नहीं थे। इसी बात को लेकर घर में बहस हुई, जिसके बाद बिलास मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया। इस बहस के कुछ समय बाद ही उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। बिलास की तबीयत बिगड़ती देख परिजनों ने तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती करा...