आगरा, जनवरी 14 -- हरीपर्वत थाना क्षेत्र के पीर कल्याणी इलाके में 25वीं वैवाहिक वर्षगांठ का जश्न उस समय भयावह हो गया, जब पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पीड़ित अमित अग्रवाल ने पुलिस बताया 12 जनवरी की रात करीब 11 बजे वह अपनी पत्नी गुंजन अग्रवाल और बेटी खुशी अग्रवाल के साथ मौसा मनोज अग्रवाल के घर पहुंचे थे। वहां बिना किसी कारण मौसा के ही परिवार के नरेश अग्रवाल और उनके पुत्र नितेश अग्रवाल ने पत्नी व बेटी के साथ धक्का-मुक्की कर दी। विरोध पर उन्होंने गाली गलौज करते हुए हाथापाई की। अमित अग्रवाल को भी थप्पड़ मारे, जिससे उनके चेहरे पर चोट आई है। पुलिस ने आरोपित नरेश अग्रवाल और नितेश अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...