मुजफ्फरपुर, जनवरी 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चार दिन पूर्व पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट में दोनों पक्षों ने नगर थाने में सोमवार को एफआईआर दर्ज कराई है। एक पक्ष की महिला ने पुलिस को बताया कि मारपीट की शिकायत पर पुलिस जांच के लिए उसके घर पहुंची थी। पुलिस जैसे ही लौटी कि उसके जेठ ने घर में घुसकर गाली-गलौज और मारपीट की। पीड़िता के अनुसार घटना के समय उसका पति घर पर मौजूद नहीं था। आरोप है कि जेठ ने मारपीट के दौरान उसके साथ गलत तरीके से छूने की भी कोशिश की। दूसरे पक्ष की महिला ने आरोप लगाया है कि उसके देवर ने घर में जबरन प्रवेश कर उसके और उसके पति के साथ मारपीट की। महिला का कहना है कि आरोपी ने जान से मारने की नीयत से चाकू से वार भी किया। वह बाल-बाल बच गई। इधर, नगर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अ...