संतकबीरनगर, अगस्त 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में महुली थाना क्षेत्र के मैनसिर में बुधवार की रात एक युवक लापता हो गया। उसकी बाइक व कपड़े नहर के पास मिले। उसके नहर में कूदने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के अनुसार गुरुवार की सुबह रविंद्र सैनी पुत्र रमेश सैनी निवासी मैनसिर थाना महुली ने तामेश्वरनाथ चौकी पुलिस को बताया कि रात में कुछ घरेलू विवाद के कारण मैंने अपने पुत्र सूरज सैनी (29) को डांट दिया था। इससे वह नाराज होकर रात में घर से मोटरसाइकिल लेकर के निकल गया। मैंने सोचा कि कुछ देर बाद वापस आ जाएगा। सुबह तामा खास के लोगों ने बताया कि मेरे लड़के की मोटरसाइकिल तामाखास में नहर के पुल पर खड़ी है। वहां आकर देखा कि नहर के पुल पर मोटरसाइकिल तथा मेरे लड़के के कपड़े पड़े हुए थे। रविंद्र ने आशंका जताई है कि उसका बेटा सूरज नहर...