मिर्जापुर, जून 11 -- कछवा,हिंदुस्तान संवाद lबाड़ा पुर गांव निवासी 60 वर्षीय ध्रुव सिंह पुत्र स्वर्गीय बिपिन बिहारी सिंह सुबह आठ बजे कुंए में कूद कर आत्महत्या कर ली।मंगलवार से ही ध्रुव सिंह से उनके पत्नी और लड़कों में आपस में कई बार कहासुनी हुई l आसपास के लोगों ने कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन बुधवार को भी किसी बात को लेकर परिवार में झगड़ा हुआ l इससे क्षुब्ध लगभग आठ बजे ध्रुव सिंह घर से लगभग 200 मीटर सिवान के कुंंए में जाकर कूद गए l आसपास घास छिल रही महिलाओं ने ध्रुव सिंह को कुएं में छलांग लगाते देख शोर मचाया l महिलाओं की आवाज पर घर और गांव के लोग दौड़कर पहुंचे और रस्सी के सहारे किसी तरह से बाहर निकाला गया l परिजन कछवा क्रिश्चियन अस्पताल लेकर गए l जहां डाक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया, लेकिन वाराणसी जाते समय रास्ते में ही उनकी मृत्यु...