लखीसराय, जनवरी 16 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कबैया थाना क्षेत्र के कोर्ट एरिया वार्ड संख्या 30 स्थित मुख्य सड़क किनारे संचालित निजी होटल में गुरुवार को युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पहचान नवादा जिला अंतर्गत हिसुआ थाना क्षेत्र के भतसैनी गांव निवासी संजय सिंह के 28 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई। पुलिस की सूचना के बाद नवादा से पहुंचे परिजन शव को अपने साथ वापस घर ले गए। परिजन से मिली जानकारी के अनुसार शिवम 12 जनवरी को घरेलू विवाद के बाद लापता था। उन्होंने संबंधित थाना हिसुआ में गुमशुदगी को लेकर आवेदन भी दिया था। होटल संचालक से मिली जानकारी के अनुसार युवक बुधवार रात लगभग 9:30 बजे होटल में रूम बुक किया था। किराया के रूप में 700 रुपया ऑनलाइन पेमेंट भी किया था। सुबह लगभग 8:00 बजे रूम की सफाई के लिए जब ...