भभुआ, जुलाई 11 -- (पेज चार) भभुआ। शहर के छावनी मुहल्ला के एक युवक ने पारिवारिक कलह में जहरीला पदाथ खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों से हायर सेंटर रेफर कर दिया। पजिरन उसे लेकर वाराणीस चले गए। वह गुरुवार की देर रात भभुआ बस स्टैंड के पास गिर गया था। आसपास के लोग उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाए। दो पदों के लिए 20 जुलाई तक करें आवेदन भभुआ। विधि विभाग द्वारा विधि पदाधिकारी के दो पद के लिए आगामी 20 जुलाई तक डीएम के नाम से निबंधित डाक व स्पीड पोस्ट से आवेदन मांगा गया है। डीएम सुनील कुमार ने बताया कि सात वर्ष तक प्रैक्टिस करने वाले वकील विशेष लोक अभियोजक लैंगिक अपराध से बालको का सरंक्षण अधिनियम पास्को व विशेष लेाक अभियोजक दहेज प्रतिषेध अधिनियम पद के लिए आवेदन कर ...