हरदोई, दिसम्बर 31 -- पचदेवरा। भरखनी ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुल्तानपुर खिरिया के प्रधान बबलू ने बुधवार शाम गांव के बाहर खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना पचदेवरा थाना क्षेत्र की है। प्रधान की आत्महत्या से गांव में सनसनी फैल गई, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्राम प्रधान बबलू के परिवार में बीते कुछ महीनों से आपसी तनाव चल रहा था। कुछ माह पूर्व उनके बड़े बेटे की शादी हुई थी। शादी के बाद बहू जेवर लेकर अपने मायके चली गई थी। दो दिन पहले बहू तो वापस आ गई, लेकिन जेवर नहीं लाई, जिसको लेकर घर में विवाद और बढ़ गया। बताया जा रहा है कि इसी पारिवारिक कलह से आहत होकर प्रधान बबलू ने बुधवार शाम गांव के बाहर खेत में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पचदेवरा था...