देवरिया, अगस्त 27 -- रामलक्षन, हिन्दुस्तान संवाद। पारिवारिक कलह के चलते एक किसान में फंदा से लटक गया, जिससे उसकी मौत हो गई। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भृगुसरी गांव में सोमवार की रात में बहु और ससुर में विवाद हुआ था। रामलक्षन चौकी क्षेत्र के भृगुसरी गांव के रहने वाले चन्द्रभान निषाद पुत्र विपत्ति घर पर रहकर खेती गृहस्थी का काम करता था। उसके दो पुत्रों बड़ा बेटा पिंटू जम्मू कश्मीर में रहता है। जबकि छोटा मुकेश तिरुपति में रहकर पेंट पॉलिस का काम करता है। जबकि परिवार के अन्य सदस्य घर पर रहते हैं। चन्द्रभान शराब पीने का आदी था। सोमवार की रात में वह शराब के नशे में घर आया और परिवार के लोगों से झगड़ा करने लगा। जिस पर मंगलवार की सुबह करीब सात बजे पिंटू की पत्नी लीलावती ने रामलक्षन पुलिस चौकी पर तहरीर देकर शिकायत किया। जिसके बाद चौकी पुलिस ने सुबह द...