कानपुर, जनवरी 16 -- सरसौल। महाराजपुर के भेवली गांव में 22 वर्षीय युवक ने पारिवारिक कलह के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महाराजपुर के भेवली गांव निवासी दिनेश कुशवाहा का 22 वर्षीय राजू उर्फ बच्चा गांव में दूध बेचने का काम करता था। परिवार में पत्नी राधा और चार माह की बेटी काव्या है। बताया गया कि पति पत्नी में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था। शुक्रवार को भी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद शाम करीब सात बजे राजू ने घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पारिवारिक कलह की बात सामने आई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...