मधुबनी, जुलाई 12 -- हरलाखी, एक संवाददाता। बिरता टोल हरलाखी वार्ड नंबर 14 में शुक्रवार की रात एक 25 वर्षीय महिला ने पारिवारिक कलह के कारण अपने घर में ही गले मे फंदा लगाकर झूल गई। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृत महिला की पहचान मो इशा दफाली की पत्नी सजिना खातून के रूप में हुई है। मृत महिला के तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। घटना की रात घर में ससुर, पति व बच्चे भी थे। बताया जा रहा है घटना के बाद पति बच्चे को लेकर घर से फरार हो गए। पुलिस को घटना की जानकारी शनिवार की सुबह किसी ने गुप्त रूप से दी। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंचकर फंदे से लटके शव को उतारा। पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया महिला का मायका नेपाल में हैं। अक्सर परिवार में कलह होते रहता था। करीब 15-20 दिन पहले भी कलह के का...