छपरा, जून 14 -- जोगिनिया कोठी चौक छपरा , हमारे संवाददाता। दिन शनिवार, आसमान से आग बरस रही है और जिले में पारा 40 के पार हो गया है। शहरी क्षेत्र में जिनके कंधों पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने की जिम्मेवारी है वे लू भरी गर्मी में परेशान है। नतीजा है कि अपनी ड्यूटी पर तैनात महिला ट्रैफिक पुलिस के जवान व पुरुष पुलिस ट्रैफिक जवानों की तबीयत बिगड़ने लगी है। शहर के जोगनिया कोठी ट्रैफिक पोस्ट पर अपनी ड्यूटी कर रही एक महिला ट्रैफिक जवान की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें लू लग गयी है। वे आवेदन छुट्टी के लिए दी हैं। भीषण गर्मी की वजह से ड्यूटी कर रही ट्रैफिक पुलिस अपनी परेशानी खुद ही समझ रहे हैं। शनिवार को दोपहर 1:30 पर की गयी तो नगर पालिका चौक अपनी ड्यूटी कर रही दो महिला यातायात पुलिस सीटी बजा रही थी तो कोई गाड़ियों को साइड कर रही थी। पसीना से तरबतर म...