बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- पारा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में लेना है भाग तो करा लें निबंधन पारा एथेलेटिक्स एवं पारा बैडमिंटन प्रतियोगिता में दिव्यांग खिलाड़ियों को मिलेगा मौका मुंगेर के पोल ग्राउंड पर 16 सितंबर हो होगी प्रतियोगिता शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार खेल व खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए कई योजनाएं चला रही है। सामान्य के साथ दिव्यांग खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने का मौका दिया जा रहा है। इसी के तहत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण निदेशालय एवं बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा मुंगेर के पोलो ग्राउंड में 16 सितंबर को जिला स्तरीय पारा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप करायी जाएगी। पारा एथेलेटिक्स एवं पारा बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिले के दिव्यांग खिलाड़ी (बालक एवं बालिकाए) भी भाग ले सकते हैं। डीपीआरओ ने बताया कि प्रत...