लखनऊ, दिसम्बर 30 -- आलमनगर वार्ड में पारा क्रॉसिंग 8सी पर बन रहे ऊपरगामी सेतु के निर्माण को अतिशीघ्र कराने के लिए पारा क्रॉसिंग के पास मंगलवार को जन सुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में क्षेत्रीय निवासी पहुंचे। लोगों ने पुल का निर्माण कार्य शीघ्र से शीघ्र पूरा करने की मांग उठाई। ताकि, रेलवे क्रासिंग पर आए दिन लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल सके। राजस्व विभाग, सेतु निम के अधिकारी सहित नायब तहसीलदार सदर अंकिता ने इस दौरान सेतु के निर्माण को लेकर लोगों की आपत्तियां और सुझाव दर्ज किए। अधिकारियों ने बताया कि पुल के निर्माण में जिनका भी घर या दुकान जाएगी, उसे जल्द से जल्द मुआवजा मिल जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि इस पुल का निर्माण लोगों की सुविधाओं के लिए ही किया जा रहा है। लिहाजा, इसके निर्माण में हर प्रकार से सहयोग करें। पुल बन जा...