लखनऊ, सितम्बर 13 -- पारा में मां लक्ष्मी डॉयग्नोस्टिक सेंटर की अल्ट्रासाउंड मशीन को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने सील कर दिया। टीम को शिकायत मिली थी कि डॉयग्नोस्टिक सेंटर में लगी मशीन संचालन के लिए कोई भी रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर तैनात नहीं है। टीम ने जांच की तो आरोप सही पाया। उसके बाद टीम ने मशीन का दुरुपयोग न हो सके तो सीलिंग की कार्रवाई की है। इससे पहले इस साल स्वास्थ्य विभाग पांच डॉयग्नोस्टिक सेंटरों की मशीनों को सील करने की कार्रवाई कर चुका है। जिलाधिकारी विशाख जी. ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत मानकों के विपरीत बिना लाइसेंस और रेडियोलॉजिस्ट के संचालित होने वाले डॉयग्नोस्टिक केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड मशीनों की जांच कर उन्हें सील करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में अभी तक केंद्र संचालक ही मशीन को बंद करके उसकी फोटो स्वास्...