लखनऊ, नवम्बर 15 -- काकोरी, संवाददाता। जमीन पर कब्जे को लेकर हुई मारपीट, फायरिंग और लूट की वारदात में फरार चल रहे मुख्य आरोपी नरेश मौर्या को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और अन्य फरार साथियों की तलाश तेज कर दी है। इस मामले में पांच नामजद सहित 25-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट, हत्या के प्रयास और एससी/एसटी एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। जमीन पर कब्जे की कोशिश, फिर फायरिंग और लूट इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक, घटना 29 अक्टूबर की देर रात पारा इलाके में हुई थी। काकोरी के सकरा निवासी शैलेन्द्र प्रताप रावत ने बताया कि बुद्धेश्वर के पास स्थित उनकी जमीन पर नरेश मौर्या, अखिलेश मौर्या, हर्षित मौर्या, यश मौर्या, मन्नू मौर्या और उनके साथ आए 25-30 लोग असलहे से लैस होकर कब्जा करने पहुंचे थे। शैल...