संभल, जून 12 -- जनपद में भीषण गर्मी से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। तापमान के लगातार बढ़ने से न केवल दिन बल्कि रातों की नींद भी छीन ली है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक लोग गर्मी से बेहाल हैं। लोग पेड़ों की छांव, ठंडे पेयपदार्थों और नलकूपों में स्नान कर राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन गर्मी की तपन से सब बेअसर हो रहे हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। बुधवार की दोपहर जब हिन्दुस्तान की टीम ने पड़ताल की तो 12 बजे चौधरी सराय चौराहे पर भीषण गर्मी व धूप की वजह से चहल पहल काफी कम दिखाई दी। जबकि अन्य दिनों चौधरी सराय चौराहे पर भीड़ भाड़ अधिक रहती थी। चौराहे से थोड़ी दूरी पर लगे पेड़ों के नीचे लोग बैठे दिखाई दिए। वहीं गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों ने गन्ने का रस व शिंकजी का सह...