पटना, अक्टूबर 12 -- Bihar Chunav: बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के शामिल नहीं होने की खबर है। पशुपति पारस की पार्टी अब असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (आसपा) से तालमेल की कोशिश करेगी। सूत्रों का कहना है कि पटना में पारस के घर पर रालोजपा की बैठक में तय किया गया कि महागठबंधन में नहीं जाना है। बैठक में पशुपति पारस के साथ संसदीय बोर्ड के चेयरमैन सूरजभान सिंह भी मौजूद थे, जिनको लेकर चर्चा है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल होने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक पारस ने पार्टी के नेताओं को बताया कि महागठबंधन में रालोजपा को 4 सीट ऑफर की गई है, जो उनके लिए काफी नहीं है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि लालू यादव ने पारस को र...