हजारीबाग, दिसम्बर 31 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। शहर के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मिशन रोड छेदी तालाब के पास बुधवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। जहां दोनों घायल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। बताया जाता है कि जिले के कटकमदाग प्रखंड के ढेगुरा से तीन युवक आल्टो कार से पिकनिक मनाने पारसनाथ पहाड़ गिरिडीह गए थे। देर रात पारसनाथ से लौटने के क्रम में नगवा हवाई अड्डे के पास एक लाइन होटल में खाया पीया। फिर अपने घर ढेंगुरा लौट रहे थे। इसी दौरान तेज गति से चल रही ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर मिशन रोड छेदी तालाब के पास बिजली खंभे से टकरा गई। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। तीनों युवक कार में फंस गए। बड़ा बाजार पुलिस की गश्त...