अल्मोड़ा, सितम्बर 8 -- रानीखेत। नंदा महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित महिलाओं की पारम्परिक झोडा़ प्रतियोगिता गौरा स्वयं सहायता समूह चिलियानौला की महिलाओं ने जीत ली। महिला संघ पिलखोली ने द्वितीय और मातृ शक्ति महिला समूह शिवमन्दिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता टीमों को नगद धनराशि के साथ ट्राफी प्रदान की गई। इससे पूर्व उत्तराखंडी परिधान प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। झोडा़ प्रतियोगिता का आयोजन शिव मंदिर परिसर में किया गया। प्रतियोगिता में जय भूमिया देवता महिला ग्रुप वाटिका कालोनी चिलियानौला, महिला संघ पिलखोली,शिव मंदिर मातृ शक्ति समूह, नीलकंठ महिला समिति आबकारी, गौरा स्वयं सहायता समूह चिलियानौला सहित कुल 13 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रथम स्थान प्राप्त टीम को सांस्कृतिक संयोजक विमल सती ने 15 हजार की इनामी राशि और ट्राफी प्रदान की जबकि द्विती...