हल्द्वानी, जनवरी 14 -- रामनगर, संवाददाता। मकर संक्रांति, उत्तरायणी और घुघुतिया पर्व के अवसर पर मोहल्ला लखनपुर में पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक रंग देखने को मिला। स्थानीय लोगों और लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों के सहयोग से मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में पारंपरिक खिचड़ी भोज और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समाजसेवी प्रभात ध्यानी ने बताया कि आज का दिन उत्तराखंड के लिए विशेष महत्व रखता है। मकर संक्रांति, उत्तरायण और घुघुतिया जैसे पारंपरिक त्योहार पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाए जाते हैं। यह हमारे लोक-जीवन, संस्कृति और परंपराओं से जुड़ा पर्व है, जिसे मिल-जुलकर मनाने का उद्देश्य समाज को एक सूत्र में बांधना है। उन्होंने कहा कि लखनपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में पारंपरिक प्रसाद के रूप में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। वहीं सांस्कृतिक...