गोरखपुर, जनवरी 21 -- गोरखपुर। राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावासों में छात्रों के प्रवेश को लेकर बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में छात्रावास के अनुसार प्राप्त आवेदनों, उपलब्ध सीटों तथा चयन प्रक्रिया की चर्चा करने के बाद अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रवेश प्रक्रिया शासन द्वारा निर्धारित नियमों एवं मानकों के अनुरूप पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जाए। पात्र अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि चयन प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं छात्रावासों के अधीक्षक उपस्थित रहे।

हि...