जयपुर, अक्टूबर 20 -- जयपुर की पुरानी गलियों में रविवार की शाम कुछ खास थी। दीपावली की पूर्व संध्या पर जब सांगानेर बाजार रोशनी से नहाया हुआ था, तभी वहां पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा। आम लोगों की तरह परिवार संग खरीदारी करते हुए सीएम ने एक मिसाल पेश की न तो सुरक्षा का तामझाम, न कोई विशेष व्यवस्था, बस सादगी और आत्मीयता की झलक। मुख्यमंत्री ने मिट्टी के दीये, पारंपरिक सजावटी सामान, सिंघाड़े, ग्रीन पटाखे और बांदनवार खरीदकर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का संदेश दिया। उनकी पत्नी ने भी इसी दौरान पारंपरिक अंदाज में मेंहंदी लगवाई, जिससे सांगानेर की गलियां उत्सव और अपनापन दोनों से सराबोर हो गईं। सीएम भजनलाल ने दुकानदारों से बातचीत करते हुए कहा, "स्थानीय बाजारों से खरीदारी कर हम न केवल अपनी संस्कृति को संजोते हैं, बल्कि छोटे व्यापारियों ...