घाटशिला, जनवरी 15 -- पोटका, संवाददाता। पोटका प्रखंड अंतर्गत मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बुधवार को पोटका के विधायक संजीव सरदार के पैतृक गांव उदाल में पारंपरिक रूप से मकर पर्व मनाया गया। इस अवसर पर विधायक के परिवार के सदस्यों ने गांव की महिलाओं एवं बुजुर्गों को अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें मकर पर्व की शुभकामनाएं दीं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। हालांकि, इस बार विधायक संजीव सरदार सरकारी विधानसभा समिति के कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण पोटका में उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन उनके परिवार के सदस्यों ने गांववासियों के साथ मिलकर पूरी आत्मीयता से मकर संक्रांति का पर्व मनाया और परंपरा को कायम रखा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक संजीव सरदार के पिता नलिन सरदार, माता सरला सरदार, चाचा बिरेश चंद्र सरदार...