देवघर, अक्टूबर 6 -- देवघर,प्रतिनिधि। देवघर जिला कुश्ती संघ द्वारा डेफोडिल गार्डन परिसर में रविवार को आदर्श लक्ष्य ट्रॉफी 17वीं देवघर जिला कुश्ती प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि आदर्श लक्ष्य व देवघर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सनातन द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि देवघर जिले में खेल और खिलाड़ियों के प्रति बढ़ती जागरूकता अत्यंत सराहनीय है। जिले के सभी 10 प्रखंडों से प्रतिभाशाली पहलवान इस मंच पर एकत्रित हुए। यदि उन्हें सही दिशा, प्रशिक्षण और प्रोत्साहन मिले तो वे राज्य ही नहीं, राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकते हैं। कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल को बढ़ाता है बल्कि जीवन में अनुशासन, संयम और सकारात्मक सोच को भी विकास करता है। उन्होंन...