गढ़वा, सितम्बर 16 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सदर अनुमंडल पदाधिकारी के नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में क्षेत्र भर के 80 से अधिक लौह कर्मियों ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में गढ़वा अनुमंडल के सभी प्रखंडों के ऐसे लोहकर्मी शामिल हुए जिनके यहां परंपरागत रूप से लोहा गला कर कृषि औजार जैसे खुरपी, गेंता, फावड़ा, कुल्हाड़ी सहित अन्य बनाए जाते रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने बताया कि वह आज भी भांथी, धोंकनी सहित अन्य संयंत्र की मदद से आग में लोहा तपाने का काम करते है जो कि काफी मेहनत भर काम है। उन्होंने बताया कि उनके यहां पीढ़ियों से होता आ रहा है। इसलिए वह इस परंपरा को आगे निभा रखे हैं। ज्यादातर लोगों का मानना था कि आधुनिकीकरण के दौर में आने वाली पीढ़ियां शायद ही अब इस काम को करे। इस पर सभी ने सुझाव दिया कि ...