पीलीभीत, अगस्त 14 -- पूरनपुर। कौर पंजाबी विरसा क्लब के तत्वावधान में शहर के एक होटल में पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ तिया दा मेला (तीज मेला) का आयोजन किया गया। तिया दा मेला का आयोजन मीत ढिल्लो, गुरजीत जौहल और जसप्रीत पन्नू के द्वारा किया गया। मंगलवार शाम को हुए मेले में सभी महिलाएं अपने पारंपरिक परिधानों में सजी-धजकर पहुंची थी। कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने इस सांस्कृतिक पर्व को हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाया। इस दौरान तीज पर्व के महत्व को समझाया गया तथा पंजाबी संस्कृति से जुड़े प्रश्न-उत्तर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। महिलाओं के लिए मनोरंजक खेलों का संचालन रानो कौर माटा और गुरजीत कौर ने किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में गिद्धा, बोलियाँ और पारंपरिक नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। विशेष आकर्षण मिस तीज...