अमरोहा, दिसम्बर 19 -- हसनपुर, संवाददाता। साइबर ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। शातिर ठग ने दुकान से चांदी की पायल खरीदने के बाद सर्राफा कारोबरी के बैंक खाते में ऑनलाइन पेमेंट किया और बाद में गलत ट्रांजेक्शन की शिकायत करते हुए उसका खाता होल्ड करा दिया। सर्राफा कारोबारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। नगर निवासी बॉबी पुत्र जगदीश की सर्राफा बाजार में आभूषणों की दुकान है। बॉबी के अनुसार बीती 15 दिसंबर को एक अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान पर आया। उसने खुद को गजरौला की एक फैक्ट्री में कार्यरत बताया और चांदी की पायल दिखाने को कहा। काफी देर देखने के बाद उसने 27,700 रुपये में पायल खरीद ली। आरोपी ने दुकान पर लगे बारकोड को स्कैन कर ऑनलाइन भुगतान किया और पायल लेकर चला गया। दो दिन बाद बॉबी ने अपना खाता चेक किया तो पता लगा कि...