अररिया, जनवरी 20 -- अररिया, वरीय संवाददाता पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले के कुर्साकांटा प्रखंड में संचालित एमडीएम की नई व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। एक फरवरी से अब पुरानी व्यवस्था के तहत अब एमडीएम का संचालन होगा। पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले के कुर्साकांटा प्रखंड के 126 स्कूलों में पिछले साल 13 मई 2025 से शुरू किया गया था। विभागीय निर्देश के आलोक में हेडमास्टर को एमडीएम से मुक्त करते हुए विद्यालय के एक नामित शिक्षक को एमडीएम संचालन का प्रभार दिया गया है। बजाप्ते उनका खाता भी खुला था। लेकिन एक फरवरी से अब पुराने व्यवस्था के तहत एचएम व विद्यालय शिक्षा समिति इसका संचालन करेंगे। मामले की पुष्टि करते हुए एमडीएम डीपीओ रोहित कुमार चौरसिया ने बताया कि एक फरवरी से पुरानी व्यवस्था के तहत एमडीएम का संचालन होगा। बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिल...