मोतिहारी, जून 12 -- रामगढ़वा, एक संवाददाता। स्कूलों में शैक्षणिक कार्य बाधित न हो इसी उद्देश्य से शक्षिा विभाग ने प्रधानाध्यापक को मध्याह्न भोजन से मुक्त करते हुए स्कूल के शक्षिक को जम्मिेदारी सौंपी गयी है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिला के एकमात्र रामगढ़वा प्रखंड का चयन किया है। इसको लेकर पंचायती राज पदाधिकारी सह प्रखंड शक्षिा अधिकारी इंद्रजीत कुमार दास ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के सुचारू संचालन के लिए 11 सदस्यीय कमिटी बनायी गयी है। इस कमिटी में प्रखंड के शक्षिकों को रखा गया है। इन्हीं शक्षिकों को सभी पंचायतों में बांट कर कार्य कराया जा रहा है। गर्मी छुट्टी के कारण फिलहाल वद्यिालय बंद हैं। पूर्व में प्रधानाध्यापक के जम्मिे स्कूल के सभी कार्यों के साथ-साथ मध्याह्न भोजन को देखना पड़ता था। इससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होती थी। इसे देखते हु...