नई दिल्ली, जुलाई 13 -- अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश की शुरुआती जांच रिपोर्ट पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में विमान हादसे की असल वजह क्या थी इस बारे में अब अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है। इस बीच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) के पूर्व प्रमुख अरबिंदो हांडा ने रविवार को कहा कि विदेशी मीडिया में यह संकेत देने की कोशिश की जा रही है कि हादसे की वजह किसी एक पायलट की गलती हो सकती है। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर पायलट की भूमिका के बारे में निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) द्वारा एयर इंडिया विमान हादसे की जांच से जुड़ी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी करने के एक दिन बाद पूर्व AAIB प्रमुख अरबिंदो हांडा ने कहा कि अंतिम रिपोर्ट में दुर्घटना के सर्वाधिक संभावित कारण का उल्लेख होगा। हमें एएआईबी को निष्पक्ष औ...