देहरादून, सितम्बर 19 -- पौड़ी। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जिले के दूरस्थ क्षेत्र पाबौ और एकेश्वर ब्लाकों में हेल्थ कैंप लगाएं। इन दोनों कैंपों में 415 लोगों ने इन हेल्थ कैंपों का लाभ लिया। इस दौरान दोनों कैंपों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच की और उपचार के साथ ही दवाईयां दी। पाबौ सीएचसी में आयोजित हेल्थ कैंप में 215 की ओपीडी रही। इस दौरान 21 विकलांग प्रमाण पत्र भी बनाएं गए। कैंप में बीपी से लेकर शुगर की जांच वाले 100 मरीज आए। इसी तरह से 68 मरीजों की खून की जांच की गई। दांतों के 20 मरीजों का उपचार किया गया। कैंप में डिप्टी सीएमओ डॉ आशीष गुंसाई, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ पंकज कुमार, डॉ सुनील शर्मा, डॉ एच जंगपांगी आदि ने मरीजों को देखा। वहीं दूसरी तरफ एकेश्वर के नौगांवखाल में आयोजित शिविर में 198 लोग पहुंचे। प्रभारी डॉ नि...