फरीदाबाद, अगस्त 26 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी में सुबह और शाम घोषित नो-एंट्री के दौरान भी हाईवे समेत अधिकांश अंदरूनी सड़कों पर भारी मालवाहक वाहनों का दौड़ना जारी है। इससे व्यस्त समय में जाम के साथ हादसे की आशंका बनी रहती है। सोमवार शाम हाईवे पर जेसीबी चौराहे के पास एक ट्रक से बीच सड़क सामानों के गिरने से एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिल्ली-आगरा हाईवे पर जेसीबी के पास सोमवार शाम करीब छह-सात बजे चलते एक ट्रक के पीछे से लदा सामान गिरा था। गनीमत है कि इस दौरान उसके चपेट में कोई वाहन या उसके चालक नहीं आए। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर गिरे सामानों के चलते दिल्ली से पलवल की ओर जाने वाली लेन पर देर रात तक लंबा जाम लगा। लोगों का यह कहना है कि यातायात पुलिस ने श...