देवघर, जून 10 -- चितरा प्रतिनिधि चितरा कोलियरी स्थित दुखिया बाबा मंदिर प्रांगण में चल रहे श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ ने पूरे क्षेत्र को भक्ति के रंग में रंग दिया है। नौ दिवसीय पावन यज्ञ महोत्सव के दौरान चितरा ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों का भी माहौल भक्तिमय हो गया है। अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए उमड़ पड़ती है। यज्ञशाला की परिक्रमा करते हुए भक्तों का रेला, घंटियों की मधुर ध्वनि और हर-हर महादेव के जयघोष वातावरण को पवित्रता से भर देता है। धार्मिक उत्साह का चरम दृश्य सोमवार को देखने को मिला, जब दुखिया बाबा के दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वयंसेवक, चितरा पुलिस व ईसीएल सुरक्षा बल मुस्तैदी से तैनात रहे और श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन का अवसर प्रदान किया। इधर श्रीश...