मुरादाबाद, जून 16 -- आशियाना स्थित शिव शक्ति मंदिर में राम कथा एवं सत्संग का आयोजन किया गया। कथा व्यास हरि कृष्ण भारद्वाज ने कहा श्री राम का जन्म धरा पर रावण, ताड़का, मेघनाथ जैसे पापियों से धरा को मुक्त करने के लिए हुआ। उन्होंने गुरु विश्वामित्र के साथ वन गमन के दौरान अत्याचारियों से पृथ्वी को मुक्त कराया। वापस अयोध्या आ कर सुशासन स्थापित कर एक ऐसी मिसाल कायम की जिसे लोग आज तक याद करते हैं। उन्होंने कहा सत्संग मिलना बड़े सौभाग्य की बात है। अनेक जन्मों तक सत्कर्म करने और सद्गुरु के सानिध्य से ही इसकी प्राप्ति संभव है। व्यवस्था में मनोरमा दुबे, राधा रानी, मुस्कान शर्मा, दीपिका गुप्ता, अशोक शर्मा, प्रीति अग्रवाल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...