बेगुसराय, दिसम्बर 14 -- नावकोठी, निज संवाददाता। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संयोजकत्व में नावकोठी में सत्संग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आशुतोष जी महाराज के शिष्यों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही। साधु सुकर्मानंद ने गुरु की महिमा का विस्तार से वर्णन किया। कहा कि आज समाज में चारों ओर पापाचार और अनाचार फैला हुआ है जिससे मानवीय गरिमा धूमिल हो रही है। इससे मुक्ति का एकमात्र मार्ग गुरु की शरण में जाना है। गुरु के सान्निध्य के बिना मानव कल्याण संभव नहीं है। जन्म के बाद प्रत्येक व्यक्ति को गुरु का मार्गदर्शन अवश्य ग्रहण करना चाहिए क्योंकि निगुरा मानव जीवन के मर्म को नहीं समझ सकता। उन्होंने कबीर साहेब के वचनों का उल्लेख करते हुए कहा कि गुरु मानव के भीतर व्याप्त कषाय और कल्मष को दूर कर उसे निर्मल बनाते हैं। गुरु मानव के अंतःकरण में विराज...