फतेहपुर, जनवरी 28 -- फतेहपुर। पान मसाला की गाड़ी पकड़ कर छोड़ने के मामले में हुई कार्रवाई को लेकर सवाल उठने लगे हैं। थानेदार और दो दरोगा पर लाइन हाजिर की कार्रवाई हुई तो वहीं पांच सिपाहियों को निलंबित किया गया। लेकिन सवाल यही है कि मामले में प्रमुख भूमिका में रहने वाले थानेदार और दरोगा पर जब सिर्फ लाइन हाजिर की कार्रवाई हुई तो सिपाहियों का निलंबन क्यों हुआ। अधिकारियों के दोहरे मापदंडों के चलते कार्रवाई को लेकर महकमें में चर्चा तेज है। बता दें कि बीते दिनों बिहार झारखंड जाने वाले पान मसाला की गाड़ी रोक कर बड़ा खेल किया गया था। गाड़ी रोकी गई थी लेकिन सारे कागज होने के कारण गाड़ी छोड़ दी गई। एसपी से मामले की शिकायत हुई तो सामने आया कि प्राइवेट गाड़ी के जरिए औंग थाना क्षेत्र से गाड़ी लाकर थाने के बाहर खड़ी करवाई गई थी, लेकिन कागजात सही मिलने ...