हरदोई, जनवरी 22 -- बेनीगंज। बेनीगंज क्षेत्र के प्रताप नगर चौराहा, बेनीगंज सहित ग्रामीण इलाकों में पान मसाला की कालाबाजारी हो रही है। महंगे दामों पर हो रही बिक्री से छोटे दुकानदार खासे परेशान नजर आ रहे हैं। बरौली निवासी छोटे दुकानदार विनोद ने बताया कि गांव में उनकी छोटी दुकान है। पहले एक मसाला का एक बोरा उन्हें 5900 रुपये में मिल जाता था पर अब वही बोरा ब्लैक में 7100 तक खरीदना पड़ रहा है। प्रति पैकेट करीब 30 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है, जिसका सीधा असर छोटे दुकानदारों की आमदनी पर पड़ रहा है। पहले 10 रुपये में चार पुड़िया बिक जाती थीं पर अब सिर्फ तीन मिल रही हैं। ऊपर से पैकेट पर पुराना मूल्य अंकित होने से ग्रामीण इलाकों में बिक्री और अधिक प्रभावित हो रही है। वहीं किरण व्यवसायी शिवकुमार गुप्ता ने बताया कि माल पुराना है लेकिन उन्हें महंगे दामों ...