बस्ती, जुलाई 15 -- बस्ती। लालगंज थानाक्षेत्र के बैजनाथ जोत गांव में उधार देने मना करने पर मारपीट हो गई। इसी गांव की उर्मिला देवी पत्नी रामभरत गोस्वामी ने तहरीर देकर बताया है कि गत 11 जुलाई को विपक्षी उनकी दुकान पर आए। आरोप है कि इन लोगों ने पान मसाला उधार मांगा, जिसे देने से मना कर दिया। इससे भड़के आरोपितों ने उन्हें व उनके बेटे को मारपीट कर जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने इसी गांव के आरोपित राजेश गोस्वामी और करन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...