गंगापार, जनवरी 24 -- जिम संचालक ने पान मशाला खाकर जिम में प्रवेश करने से मना किया तो उसे और उसके साथियों को मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी गई। जिम संचालक ने चार नामजद आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम सिसई सिपाह चौराहा निवासी अहमद अली पुत्र हाशिम अली घर के पास जिम चलाते हैं। अहमद अली का आरोप है कि दो युवकों द्वारा गुटखा खाकर जिम में प्रवेश करने पर उन्होंने मना किया तो उसे गालियां दीं। अहमद अली का आरोप है कि अन्य कुछ लोगों के आने पर उसे और उसके मौसेरे भाई साहिल एवं जिम में मौजूद पवन सिंह को मार पीट कर जख्मी कर दिया गया। अहमद अली ने मऊआइमा थाने में जीशान, फैजान,शादाब, इमरान सहित आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...