घाटशिला, सितम्बर 14 -- पोटका। पान तांती बुनकर विकास समिति झारखंड की बैठक रविवार को हल्दीपोखर मुख्य कार्यालय में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता बुद्धेश्वर पान ने किया। बैठक में सदस्यों के द्वारा रखी गई समस्याओं पर चर्चा किया गया। समिति के महासचिव राज वल्लभ तांती ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। तदुपरांत उन्होंने समिति का संक्षिप्त इतिहास की जानकारी दिया। समिति की आवश्यकता, समिति का स्वरूप, समिति का काम के बारे में बताया । कहा कि हम सभी को किसी भी समस्या के लिए एक मत , एक साथ आगे बढ़ना होगा तब हमें सफलता अवश्य मिलेगी। अध्यक्ष बुद्धेश्वर पान ने सबसे आग्रह किया कि सभी को किसी भी प्रकार की आपसी मन मुटाव को नजरअंदाज करते हुए समिति का लक्ष्य को ध्यान में रखकर आगे बढ़ना होगा। इसी में हमारी सफलता है । बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। ब...