प्रयागराज, नवम्बर 9 -- गुणवत्ता युक्त पान प्रोत्साहन योजना के क्रम में जिला उद्यान विभाग की ओर से इच्छुक किसान खेती के लिए 75 हजार रुपये तक का अनुदान पा सकते हैं। 15 सौ वर्गमीटर क्षेत्र में पान बरेजा के निर्माण के लिए किसानों को यह अनुदान राशि दी जाएगी। वहीं, पान उत्पादन योजना के लिए विकास भवन स्थित जिला उद्यान अधिकारी से संपर्क कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। खुसरोबाग के उद्यान प्रभारी वीके सिंह ने बताया कि पान की खेती के लिए लगातार खुसरोबाग के औद्योगिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र में सेमीनार और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। अब तक प्रशिक्षण प्राप्त जिले भर में 50 से अधिक लोग पान की खेती कर आत्मनिर्भर बनने की ओर हैं। उद्यान विज्ञान ‌विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विजय बहादुर के मुताबिक, पान बरेजा के निर्माण के बाद कुंदरु, परवल समेत अन...