अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- मडराक, हिन्दुस्तान संवाददाता। मडराक थाना क्षेत्र के गांव मईनाथ के पास स्थित एक मुर्गा फार्म पर रविवार को एक भयानक और हृदय विदारक दुर्घटना सामने आई। लापरवाही और पहचान की गंभीर गलती के कारण दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी। दोनों अधिवक्ताओं ने पानी समझ कर पास में रखी एक बोतल का घातक कैमिकल शराब में मिलाकर पी लिया, जिसके परिणाम स्वरूप एक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है। मृतक अधिवक्ता पंकज कुमार (43) मनोहरपुर कायस्थ के निवासी थे और दीवानी न्यायालय में फौजदारी अधिवक्ता थे। रविवार शाम को वे अपने साथी अधिवक्ता सतीश, जो कि मईनाथ गांव के ही निवासी हैं, से मिलने उनके मुर्गा फार्म हाउस पर गए थे। फार्म हाउस पर दोनों शराब का सेवन कर रहे थे। उसी दौरान, पानी जैसी दिखने वाली ...