हापुड़, अगस्त 30 -- कोतवाली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन से मोहल्ला श्रीनगर में जाने वाले मार्ग पर आरपीएफ की निर्माणाधीन साइट के पास बरसात के भरे हुए पानी में एक व्यक्ति का शव मिलने से अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस और फार्रेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। मृतक की शिनाख्त थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला भीमनगर निवासी मनोज के रूप में हुई थी। मृतक विभिन्न तरह के नशे का सेवन करता था। दो दिन पहले वह घर से निकला था, उसके बाद वापस नहीं लौटा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मनोज की मौत की सूचना मिलने से परिजन में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन से मोहल्ला श्रीनगर जाने वाले रास्ते पर पानी में एक व्यक्...