फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 1 -- शमसाबाद, संवाददाता। मछली मारने गये एक ग्रामीण की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी। घटना को देखते हुये पुलिस की टीम जांच को पहुंची। उसका शव पानी से निकाल लिया गया। रमापुर गांव निवासी 50 वर्षीय राजेश बाल्मीकि अपने घर से मछली मारने की कहकर गए हुए थे। बेला सराय गजा और अजीजाबाद गांव के पास में पूर्व में गंगा की बाढ़ आने से काफी क्षेत्र में पानी भर गया था।गड्ढों में पानी अभी भी भरा हुआ हे जिसमे मछली मारने के लिए आस पास गांव के लोग जाते हैं। जब वह घर वापस लौटकर नही आया तो बुधवार को परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कोई सुराग नहंीं लगा। शाम को ग्रामीण जानवरों को पानी पिलाने के लिए ले गए तो एक शव औंधे मुंह पानी में पड़ा देखा। बेला सराय गजा के ग्राम प्रधान और अजीजाबाद के प्रधान मौके पर पहुंचे। सूचना थाना पुलिस को द...