बरेली, जनवरी 25 -- मीरगंज, संवाददाता। गुलड़िया गांव के नजदीक भाखड़ा नदी में मिले शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी। पोस्टमार्टम में अज्ञात के पानी में डूबने से मौत से होने की पुष्टि हुई है। शनिवार सुबह गुलड़िया गांव के बच्चों ने भाखड़ा नदी में शव पड़ा देखकर ग्रामीणों को जानकारी दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम को भेज दिया था। पुलिस ने शव मिलने की सूचना आसपास के थानों को दे दी है। शिनाख्त होने पर ही यह स्पष्ट होगा अज्ञात नदी पर क्या करने गया था। एसओ संजय तोमर ने बताया मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...