इंदौर, जनवरी 21 -- मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार को हाई कोर्ट को सूचित किया कि इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में पीने के पानी में बैक्टीरिया पाए जाने के कारण संक्रमण फैला जिसकी वजह से कई लोगों की मृत्यु हो गई जबकि कई अन्य बीमार पड़े। मामले की सुनवाई के दौरान इंदौर हाई कोर्ट की पीठ ने चिंता जताते हुए सवाल किया कि देश के सबसे स्वच्छ शहर में डायरिया जैसी बीमारी कैसे फैल गई और लोगों को दूषित पानी की सप्लाई कैसे हुई? मुख्य सचिव अनुराग जैन ने जस्टिस विजय कुमार शुक्ला और आलोक अवस्थी की इंदौर हाई कोर्ट बेंच को जानकारी दी कि भागीरथपुरा के 51 ट्यूबवेल में गंदा पानी मिला और जांच रिपोर्ट में ई. कोलाई बैक्टीरिया होने की पुष्टि हुई है। हाई कोर्ट ने उन याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है जिनमें इस घटना की न्यायिक जांच और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआ...