गढ़वा, दिसम्बर 28 -- गढ़वा। मेराल थानांतर्गत कजराठ गांव निवासी राहुल चौधरी की पुत्री एक वर्षीया शिवानी कुमारी रविवार को पानी में डूब कर गंभीर रूप से बीमार हो गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शिवानी खेलते खेलते पानी भरे बाल्टी में गिर गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल ले गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। उसके बाद परिजन उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...