प्रयागराज, जनवरी 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कुसुआ गांव में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मनौरी न्यू स्टेशन के समीप पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार के चार लड़कों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे और दो चचेरे भाई थे। हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हुसैनपुर अहमदपुर पावन गांव निवासी 19 वर्षीय करन पुत्र राजेश सोनकर, 10 वर्षीय प्रियांशु पुत्र संदीप सोनकर और 13 वर्षीय प्रतीक व 10 वर्षीय प्रिंस पुत्रगण प्रदीप सोनकर मंगलवार दोपहर घर से खेलने निकले थे। देर शाम तक चारों लड़के घर नहीं लौटे तो परिजनों की चिंता बढ़ी और उन्होंने पूरामुफ्ती थाने को सूचना दी। रात भर परिजन और ग्रामीण लड़कों की तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह घर से करीब द...